झारखंड में 5 अक्टूबर को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। राज्यपाल के आदेश के तहत कार्मिक विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है। इस दौरान झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय बंद रहेंगे। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, इसके साथ ही सोमवार को तमाम सरकारी भवनों में अवकाश घोषित किया गया है।73 वर्षीय हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु कल हो गया था। हाजी हुसैन अंसारी कोरोना के संक्रमण के अलावा हृदय रोग से भी पीड़ित थे इलाज का लिए उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत थे। मुख्यमंत्री ने निधन को लेकर कहा की हाज़ी साहब का हमारे बीच से यूँ चले जाना, हम सभी के लिए हृदयविदारक और मर्माहत करने वाला है।
आज हाज़ी साहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वह हमेशा ज़िंदा और अमर रहेंगे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।