गिरिडीह:- बगोदर बाजार मे एक पखवारे से ठप जलापूर्ती को अविलंब चालू करने को लेकर बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को पेयजल स्वछ्ता विभाग के अधिकारीयों,पेयजल स्वछ्ता समिति व पंचायत प्रतिनिधियों की बगोदर प्रखंड सभागार कार्यालय मे बुलायी आवश्यक बैठक, सम्पन्न बैठक में पेयजलापूर्ति चालू करने के लिए 15 वें वित्त की राशि से स्टेब्लाइजर की मरम्मती का खर्च वहन करने की सहमती जरमुने पूर्वी की मुखिया सह पेयजल स्वछ्ता
ADVERTISEMENT
समिति की अध्यक्ष खुशबू देवी व सचिव बगोदर पश्चिमी के मुखिया लक्ष्मण महतो ने दी।एक दो दिन में पेयजलापूर्ति फ़िर से बहाल होने की संभावना है। दुर्गापूजा के बाद पेयजल की विस्तारित बैठक बुलाकर समिति के क्रियाकलाप की समिक्षा व समस्याओं को चिन्हित किया जाय ताकि पेयजलापूर्ति को निर्बाध रूप से जारी रखने मे आ रही दिक्कत को दूर किया जा सके।बैठक मे बगोदर अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा, बगोदर
ADVERTISEMENT
प्रमुख मुस्ताक अंसारी,उप प्रमुख सरिता साव,जीप सदस्या सरिता महतो,माले नेता संदीप जायसवाल,मुखिया लक्ष्मण महतो,मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा कुमार उर्फ बित्तन,पूरन कुमार महतो,दुर्गा राणा,विश्वनाथ साहू,विवेक गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,प्रमोद साव,पेयजल स्वछ्ता विभाग के सहायक अभियंता,कनिय अभियंता(सिविल व मेकनिकल),जल सहिया आदि उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।