गिरिडीह : शहर और आसपास के इलाकों में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं हैं। पूजा समितियां जहां पूजा पंडालों का निर्माण कार्य जोर-शोर से करा रही हैं, लेकिन कोरोना के कारन इस वर्ष पंडाल छोटी रहेगी और वहीं दूसरी और मूर्तिकार भी मूर्तियां गढ़ने में तन्मयता से जुटे हैं। पूजा को लेकर शहर के बाजारों की रौनक भी बढ़ गई है। वहीं खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ जुटने लगी है. चारों तरफ न्यू कलेक्शन की भरमार है. आम दुकानें हों या मॉल्स सब जगह पूजा की
ADVERTISEMENT
धूम दिख रही है. सिर्फ गिरिडीह ही नहीं दूरदराज से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे है़ं। फैमिली के साथ सभी खरीदारी के रंग में डूब चुके हैं. इधर, ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार भी तैयार है. न्यू कलेक्शन से पूरा बाजार पटा पड़ा है. यूनिक कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. अपनी गिरिडीह में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, सूरत, और गुजरात के फैशन दिख रहे हैं. बच्चों
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।