गिरिडीह नया पुलिस लाइन में बीते बुधवार रात को एक सिपाही राजू एक्का (35) फांसी लगाकर आत्महत्या कर लि। वे गिरिडीह के पचंबा थाने में प्रतिनियुक्त था । घटना के सूचना मिलते ही सदर सीओ रविंद्र कुमार सिन्हा घटना स्थल पर पहुँच के अपना मौजदूगी में शव को उतरा एव सदर अस्पताल गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि मृतक सिपाही की पत्नी सुबह कूड़ा फेकने के लिए बाहर गई हुई थी , जब वह वापस आई तो देखी जिस कमरे में राजू सोया हुआ था उसका कमरा बंद है। जब कमरा को खोला गया तो राजू एक्का फंदा में झूलता हुआ मिला। घटना के वक्त माँ, पत्नी और उसकी भांजी थी । घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस अभी जांच पडताल में जुटी हुई है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।