झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनलॉक 5 से संबंधित दिसा-निर्देश जारी कर दिया है। झारखंड के सभी धार्मिक स्थल आठ अक्टूबर से खुल जाएंगे।
इसके अलावा अनलॉक 5 में स्कूलें अभी नहीं खुलेंगी साथ ही अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी नहीं होगा।
ADVERTISEMENT
इधर दुर्गापूजा आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। नए निर्देश के मुताबिक पूजा पंडाल नहीं बनाने तथा प्रतिमा चार फीट से ज्यादा बड़ी नहीं होगी।
इसके साथ ही पूजा पंडाल के समीप कोई लाइटिंग, सजावट नहीं, फूड स्टाल भी नहीं लगेंगे, तोरणद्वार, स्वागत द्वार नहीं बनेगा। वहीं विसर्जन जुलूस भी इस साल निकलेगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।