गिरिडीह | बीबीसी रोड स्थित A2Z मोबाइल कवर दुकान का उद्घाटन Genius Computer Centre के डायरेक्टर आजाद खान ने विधिवत रूप से किया गया। उन्होंने दुकान को पुष्पित पल्लवित होने की कामना की ।इस अवसर पर दुकान
ADVERTISEMENT
के संचालक मो प्रवेज ने बताया कि इस दुकान में सभी कंपनी के मोबाइल कवर, चार्जर, हैडफ़ोन उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहेगा । मौके पर आफताब खान, साहिल, मो नजरुल , निशांत कुमार, मंटू कुमार आदि सहित कई लोग उपस्थित थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।