NEET RESULT 2020: नीट का रिजल्ट जारी, मोबाइल के जरिए छह चरणों में ऐसे देखें


 

NTA NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट परीक्षा का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी ntaneet.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। बता दें कि नीट की परीक्षा देशभर में 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। कोरोना संक्रमित और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 14 अक्तूबर को हुआ था। जिन अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी है, वे बेहद आसानी से अपने मोबाइल फोन पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे चेक करें नीट का रिजल्ट

पहला चरण- सबसे पहले अपने मोबाइल में नीट की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

                       ADVERTISEMENT



दूसरा चरण- नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in व  nta.nic.in पर जाएं।

तीसरा चरण- यहां होम पेज पर आपको नीट परीक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

चौथा चरण- जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।

पांचवां चरण– नए पेज पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।

छठा चरण– अपनी जानकारी भरते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page