बिरनी:-गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत के टाटो गाँव में सिंचाई के लिए हर कुप तक बिजली पहुँचाने हेतू पोल गाडने का कार्य आज दिनांक 19.11.2020 को मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने नारियल फोडकर शुभारंभ किए । जिसमें अर्जुण कंस्ट्रक्शन (N.C.C.) के संवेदक प्रेम कुमार ने कहा कि यह प्लान बहुत जल्द पूर्ण होगा । साथ ही मुखिया जी ने कहा कि पंचायत वासियों के लिए हर संभव सुविधा पहुँचाना हमारा परम कर्त्तव्य है।
–विज्ञापन–
खेती के लिए किए इस पहल का लोगों ने काफी प्रशंसा की ।पूर्णतः कृषि पर आधारित यह पंचायत के लिए मुखिया जी द्वारा किया गया प्रयास वरदान साबित होगा। वहीं दूसरी ओर टाटो गाँव के अत्यंत गरीब क्रमशः मसोमात सुष्मिता तथा द्वारिका महतो के पूर्ण हुए आवास को भी नारियल फोड कर गृह प्रवेश कराए । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से रोजगार सेवक रमेशबैठा ,स्वयंसेवक प्रदीप कुमार तथा रोहित कुमार ,ग्रामीण मनोज वर्मा, राजु वर्मा , पवन वर्मा , बिनोद वर्मा ,जयनारायण वर्मा ,आनन्द वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
Report:- @सब्बा अहमद
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।