केंद्र सरकार ने मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया। केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है। केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
–विज्ञापन–
बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप है।
इन 43 ऐप्स को किया गया बैन
1. अली सप्लायर्स
2. अली बाबा वर्कबेंच
3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग
4. अलीपे कैशियर
5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया
7. स्नैक वीडियो
8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर
9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू
11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स
13. वी डेट- डेटिंग ऐप
14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट
15. एडोर ऐप
16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप
18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स
19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट
20. एशियन डेट
21. फ्लर्ट विश
22. गाइज ओनली
23. ट्यूबिट
24. वी वर्क चाइना
25. फर्स्ट लव लाइव – सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
26. रेला – लेस्बियन सोशल नेटवर्क
27. कैशियर वॉलेट
28. मैंगो टीवी
29. एमजी टीवी – ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप
30. वी टीवी – टीवी वर्जन
31. वी टीवी – सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर
32. वी टीवी लाइट
33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
34. टाओवाओ लाइव
35. डिंग टॉक
36. आइडेंटिटी वी
37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम
38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
39. हीरोज इवोल्वड
40. हैप्पी फिश
41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड
42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग
43. कॉनक्विस्ता
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।