गिरिडीह:- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सिहोडीह में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति की रिश्तेदारों ने रॉड से मारकर हत्या कर दिया। मृतक की पहचान सिहोडीह निवासी भागीरथ यादव (45) के रूप में की गई। बता दे की घटना जमीन विवाद को लेकर हुई थी जिसमें अपने ही कुछ रिस्तेदारों ने रॉड से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
–विज्ञापन–
वहीं, इस घटना में शामिल आठ आरोपियों को थाना ले गई है।आरोपियों में से प्रितिम यादव, प्रकाश यादव, राहुल यादव और प्रताप यादव समेत 8 लोगों को थाना ले गई और पुलिस उनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।