झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडिया के वाइस चेयरमैन ने 9 जिला कोऑर्डिनेटर को किया पद मुक्त


प्रेस विज्ञप्ति

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग  सोशल मीडिया के वाइस चेयरमैन वाहिद अली खान ने नव जिला कोऑर्डिनेटर को अपने पद से मुक्त कर दिया इस बीच वाहिद अली खान ने कहा कांग्रेस पार्टी में रहकर बीजेपी की मानसिकता रखने वाले लोग को हम कतई पार्टी में जगह नहीं  देंगे सोशल मीडिया का काम है  पार्टी को झारखंड के अंदर एक मजबूती देने का काम सोशल मीडिया करता है आज सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग कुछ जिला कोऑर्डिनेटर काम नहीं कर पा रहे थे कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था जिसके कारण इन्हें पद से मुक्त किया गया है  जिसमें  डॉ जय आलम, मासूम  सरवर, शिव शंकर, अमित पांडे, प्रोफेसर मंदसौर  मन पहरी, अरमान अंसारी, अली खान, सैफ अली खान, अंकित सिंह मौजूद है  इन्हें पद मुक्त किया गया, बहुत जल्द 24 जिला कोऑर्डिनेटर  को नियुक्त किया जाएगा सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा काम है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वास्थ्य विभाग में जो भी काम प्रदेश  स्तर में और  राष्ट्रीय स्तर में पहुंचाने का काम  हम लोग करेंगे हमारे रहते हुए ऐसे लोगों को पार्टी में हरगिस जगह नहीं दी जाएगी जो सिर्फ पद लेकर बैठेंगे और कांग्रेस पार्टी में रहकर कांग्रेस की विचारधारा पर नहीं चलेंगे उन्हें हम पार्टी से बाहर कर दें सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है जिससे हम अपनी आवाज को एक जगह पर रह कर पूरे देश तक पहुंचा सकते हैं जितने भी लोग  सोशल मीडिया में हैं सब लोगों से मैं निवेदन करना चाहता हूं कि आप अपना काम पूरी ईमानदारी पूर्वक करें आपको पार्टी एक नई पहचान देगी आपकी जो कार्य क्षमता है उसके अनुसार मान सम्मान आपको कांग्रेस पार्टी में मिलेगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page