गिरिडीह:- इस कोरोना महामारी में इसी तरहा लोगों की लापरवाही बढ़ते रहे तो परेशानी भी बढ़ सकता है।बीते पिछले 5 दिनों के अंदर गिरिडीह जिले से 10 नए कोरोना केस सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल ने पुष्टि की है।सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल के अनुसार जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 19 के करीब बतया जा रहा है। बता दे कि 10 नए केसों में से गिरिडीह के सदर प्रखंड से चार, गांडेय से एक, बिरनी से एक, देवरी से दो, पचंबा के कल्याणडीह से एक और एक केस के बारे में खबर लिखी जानी तक जानकारी नहीं मिली थी।
–विज्ञापन–
लॉक डाउन में मिली छूट का पालन करने की बजाय लोग उल्लंघन कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है और यहाँ तक कि लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है।गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रत्येक दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना है। ग्राहकों को निश्चित दूरी पर खड़ा करना है। लेकिन व्यापारी यह सब भूल चुके हैं। सुबह से दुकान खुलती है और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के व्यापार किया जाता है। दुकानदार, नगर व क्षेत्र वासियों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न हो। लेकिन अब तो चेहरे पर से मास्क गायब हो चुके हैं। व्यापारी भी इसका उल्लंघन करते हुए देखे जा रहै हैं।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।