गिरिडीह :- धनतेरस के अवसर पर गुरुवार को बजार में जमकर बिक्री हो रही है। खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।सोना-चांदी, इलेक्ट्रानिक, बर्तन बजार में खरीदार ही खरीदार दिख रहे है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ के कारण चारो ओर मेला सा नजारा रहा जिसके कारण कालीबाड़ी चौक ,मुस्लिम बाजार, मकतपुर,बरगंडा चारो ओर बाज़ारो में रौनक है। सोना चांदी से लेकर इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर आदि का जबरदस्त कारोबार हो रही है। बर्तन बाजार भी पर्व के अवसर पूरी तरह गुलजार रहा।
–विज्ञापन–
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।