गिरिडीह:- पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर शनिवार को गिरिडीह सदर प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। किशोर मंडल ने कहा की नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा गांव- गांव के युवा एवं युवाओं को शिक्षा खेलकूद आदि के क्षेत्र में काफी बढ़ावा देने का काम कर रहा है, जो
–विज्ञापन–
काफी सराहनीय है। एनवाईके के राज्य स्तरीय प्रशिक्षक जयशंकर अग्रवाल ने कहा कि आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस है के हीं दिन नेहरू युवा केंद्र संगठन का स्थापना हुआ था। पूर्व स्वमसेवक पप्पु कुमार वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण चलाकर लोगों को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं।साथ ही कोविड 19 के प्रोटोकॉल को गांव गांव में युवा मंडल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाई जा रही है । अंशु वर्मा ने कहा कि युवा का सबसे बड़ा नेटवर्क नेहरू युवा केन्द्र है जो युवाओं को जोड़कर जागरूकता करने का काम करती है । मौके पर उपस्थित वर्षा सिंह , आकांक्षा आरा , खुसि कुमारी , शंकर मुर्मू , राजेंद्र कुमार , विजय यादव , सुभाष कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।