आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गिरिडीह इकाई ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर मशाल जुलूस निकालकर महराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध किया।
इस मौके विश्वविद्यालय सह संयोजक कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि महराष्ट्र सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को छीन रही है और बदले के भावना से कार्य कर रही है जिसका खामियाना महराष्ट्र सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा ।
–विज्ञापन–
जिला संयोजक कुमार गौरव ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात और लोकतंत्र पर हमला है। महाराष्ट्र सरकार के इस संविधान विरोधी इस रवैये से पूरा देश आहत है। नगर मंत्री आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार कर उनके घर से उठाकर ले गई, वह अलोकतंत्र तरीका है। जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करती है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।