बिरनी प्रखंड के पोखरिया गांव में झारखंड सरकार द्वारा गरीब परिवारों को पोषण युक्त भोजन उपलव्ध करवाने तथा बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने के लिए मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना चलाया गया। जिसमें महिलाएं पुरूष शामिल हुए। दीदी बाड़ी योजना से लाभर्थियों को फायदेमंद साबित होंगे जिसमें बेंगन,पालक,धनिया,कैला टमाटर आदि पौधे लगये गए। मोके पर मुखिया, रोजगार सवेक, छोटन महतो और राम चन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।