गिरिडीह पुलिस विभाग और रेडक्राॅस के संयुक्त तत्वाधान के द्वारा गुरुवार को पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शिविर का उद्धघाटन सार्जेन्ट मेजर अभिनव पाठक, रेडक्राॅस के उपाध्यक्ष डा. तारक नाथ देव, सचिव राकेश मोदी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। जिसमे महिला पुलिस कर्मियों में उत्साह सबसे ज्यादा देखने मिला। जिसे देख सार्जेन्ट मेजर
–विज्ञापन–
और रेडक्राॅस के सचिव राकेश मोदी ने तारीफ करते हुए कहा कि जरुरतमंदो के लिए जिस प्रकार पुलिस जवानों ने उत्साह दिखाया, वह प्रशंसनीय है। शिविर में सार्जेन्ट मेजर अभिनव पाठक के साथ सार्जेन्ट और कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। मौके पर पदाधिकारी और जवानों को रेडक्राॅस के सचिव, उपाध्यक्ष डा. तारक नाथदेव और सदस्य मदन विश्वकर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में करीब 58 यूनिट ब्लड कलेक्शन किया गया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के चिकित्सक डा. सोहेल अख्तर, कर्मी रघुनंदन विश्वकर्मा, सोहेल और श्रेय क्लब के रमेश यादव ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।