गिरिडीह:- 30 नवंबर 2020 को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा महान वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर और विज्ञान भवन मैं उनके तस्वीरों पर आज 10:00 बजे माल्यार्पण किया गया । जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सर जेसी बोस की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस ने जिसने पहली बार दुनिया को बताया कि पेड़-
–विज्ञापन–
पौधों को भी अन्य सजीव प्राणियों की तरह दर्द होता है। कई महत्वपूर्ण खोजों के लिए मशहूर उस वैज्ञानिक को हम जगदीश चंद्र बसु के नाम से जानते हैं। और शासन और प्रशासन से वैज्ञानिक सर जेसी बोस को सरंक्षण देने की मांग की। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विभावि के सिनेट सह निर्वाचित सिंडिकेट सदस्य श्री रंजीत कुमार रॉय, विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, जिला संयोजक कुमार गौरव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो विनीता कुमारी, नगर मंत्री आकाश, सह मंत्री भोला राम, अक्षय यादव, राहुल बर्णवाल, रोशन चंद्रवंशी , रोशन,कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी , खुशी गुप्ता, शशिकांत, अंकित राज,रजत,राजेश ,सतिश, विपुल आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।