महापर्व छठ को लेकर गिरिडीह सदर के मा ० विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू जी के द्वारा मा ० मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है , जिसमें मा ० विधायक ने आपदा प्रबंधन द्वारा जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार हेतु अनुरोध किये है साथ ही उन्होंने ये भी कहा विश्वव्यापी महामारी कोविड -19 के उच्चतम संगण काल में हमारा झारखण्ड राज्य आपके कुशल नेतृत्व में कोविड के अप्रत्याशित प्रसार को मात देता रहा ।
–विज्ञापन–
आपके द्वारा जारी दिशा – निर्देश अनुरुप राज्य वासियों ने अपने संयम का परिचय देते हुए कोविड के संक्रमण को सीमित करते हुए सरकार की इच्छा शक्ति को बल प्रदान किया । आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिनांक -15.11.2020 को जारी निर्देशों के अनुपालन के फलस्वरुप पुरे राज्य में छठ पर्व की परंपरा का निर्वहन असंभव हो जायेगा । अतः आपसे अनुरोध है कि छठ महापर्व के दौरान सामाजिक दुरी मास्क और कोविड संक्रमा के बचाव के विभिन्न तरीकों को अपनाते हुए छठ व्रतियों को घाट पर जाकर सूर्यदेव की उपासना की स्वीकृति प्रदान करें ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।