गिरीडीह के माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर जनता को ये संदेश दिया कि छठ पर्व पहले की तरह हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा । जितने भी कानूनी अड़चन है उसको छठ से पूर्व सुलझा लिया जाएगा । कहीं से भी गिरिडीह के जनमानस की भावना आहत न हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा ।
–विज्ञापन–
इस आशय में गिरिडीह के माननीय विधायक द्वारा नियमो के पुनर्विचार पर माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन कल दिया गया और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सार्थक पहल करने का आश्वासन भी मिला है । केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नियम और बिहार सरकार द्वारा अक्षरशः लागू करने के उदाहरण को सामने रखते हुए माननीय विधायक ने कुछ राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक दुष्प्रचार फैलाने की तरफ इशारा किया और गिरिडीह की जनता को दुष्प्रचार से बचने की सलाह दी ।
लोकतंत्र में जितने महत्वपूर्ण नियम है उतने ही महत्वपूर्ण जनमानस की भावना और उनकी परंपराएं है ।सभी घाटों की सफाई जोर शोर से चल रही है और पूर्व की तरह ही गिरिडीह वासियों को छठ घाट पर अर्घ्य देने अथवा अन्य परंपराओं के निर्वहन में किसी भी तरह की कोई कानूनी अड़चन नही आने दी जाएगी ।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह, प्रमिला मेहरा, गौरव कुमार के अलावा गोपाल शर्मा, दिलीप रजक, अभय सिंह, शेखर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।