आज दिन रविवार-1:30 बजे स्थान-झंडा मैदान में युवा भारतीय सेना , और स्वर्ण मोर्चा ,गिरिडीह के तरफ से अपने जिले गिरिडीह में दिन-प्रतिदिन हो रहे निर्मम हत्या और गिरती काननू-व्यवस्था के खिलाफ युवा भारतीय सेना कार्यक्रम झंडा मैदान से होते हुए टॉवर चोक तक मुस्कान पांडेय और रंजीत साव को इंसाफ की मांग करते हुए विरोध आंदोलन किया गया।
बाइट:-देवनंदन कुमार
जिसमें युवा भारतीय दल के वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार मुस्कान पांडेय की निर्मम हत्या कर पेड़ पर लटका कर आत्म हत्या का रूप दिया गया वह बहुत ही निंदनीय है और काफी दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामला का उधबेधन नहीं हुआ है यह नाकामी गिरिडीह प्रशाशन को जाती है युवा भारतीय दल गिरिडीह प्रशाशन से मांग करती हैं कि मुस्कान पांडेय के हत्या में सामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे।
बाइट:-संजीव कुमार
अन्यथा युवा भारतीय दल ,और स्वर्ण मोर्चा,राष्ट्र स्तर पर आंदोलन करने की बद्ध्य होगी मोके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष शेखर कुमार सिंह, जिला सचिव विजय कुमार सिंह, जिला संयोजक अंशु सिंह, गिरीडीह प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल जी, गांडेय प्रखंड-अध्यक्ष नीरज कुमार, उज्ज्वल तिवारी,राज कुमार चौबे,कुंदन सिंह राजपूत, शंभू सिंह ,रोशन राय,चंदन पाण्डेय ,नीरज राय ,मनीष राय ,रंजीत राय, उज्ज्वल तिवारी ,संदीप सिंह , नीतीश सिंह,राहुल पांडेय, प्रिये पांडेय, अभिजीत,राज कुमार चौबे,धीरज राय, प्रवीण राय,पीयूष पल्लव , कुनाल, ज्ञान, कुंदन, मनीष चौधरी, कुंदन पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
JIHADI SAKRIYE HAIN