गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट
गिरिडीह:- गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ ने शशरीर उपस्थित कोर्ट चालु करने की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन में बैठक किया गया । बैठक में शशरीर उपस्थित कोर्ट चालु कराने की मांग को लेकर कई वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा । स्टेट जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सह धनबाद जिला अधिवक्ता संघ चैयरमेन राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी फैलने से रोकने के लिए हमलोगों ने एक दुसरे के सहयोग से समाजिक दुरी का अनुपालन करते हुए कोर्ट का कार्य शुरू किया जाए।गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि कोर्ट का कार्य सम्बंधित परेशानी आम लोगों को भी हुआ है। चाहे वह कोर्ट में पेशी हो , हाजरी देना हो, गवाही कराना हो या केस का नकल निकालना हो आदि कई समस्याओं से जूझना पड़ा है । कोर्ट पुर्व की तरह शशरीर उपस्थित होकर चलने की मांग सरकार से करने की बात कही ।इस बैठक में संजय विद्रोही, पवन खत्री,परमेश्वर मंडल,मीरा कुमारी र,दसरथ प्रसाद,राजीव सिन्हा,शिवेंद्र सिन्हा, ज्योतिष आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।