गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट
गिरिडीह:- गुप्त सूचना के आधार पर अवैध चुलाई सराब उत्पाद गिरिडीह के आदेशानुसार आज उत्पाद टीम द्वारा कतिपय स्थानों पर छापेमारी की गई मुफस्सिल थाना अंतर्गत वार्ड में दो होटल पर छापामारी कर श्यामदेव राम और राजेंद्र यादव, मुकेश टुडू, एंव सनोज साव की गिरफ्तारी की गई गया उत्पाद अधिनियम की धारा 471 के अंतर्गत दोनों ही होटल संचालक है उसके अलावा एवं लेना में भी गिरफ्तारी की गई और उत्पादन के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।