आजसू पार्टी ने झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर पोल खोल कर मनाया विश्वासघात दिवस:-गुड्डू यादव




 गिरिडीह से अभिषेक कुमार के चुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट।

आजसू पार्टी ने झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर पोल खोल कर मनाया विश्वासघात दिवस:-गुड्डू यादव

आज दिनांक 2912 2020 को सिद्धिविनायक धर्मशाला सिरसिया गिरिडीह में जन पंचायत सभा के माध्यम से विश्वासघात दिवस के रूप में जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें जन पंचायत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी गोमिया विधायक लंबोदर महतो की उपस्थिति में संपन्न किया गया। जन पंचायत को संबोधन करते हुए कहा गया, कि झारखंड सरकार की हेमंत सोरेन कि सरकार चुनावी घोषणा के आधार पर 1% भी धरातल पर उतारने का काम नहीं किया। यह सरकार कुर्सी पाने के लिए मुंगेरीलाल के सपने दिखाकर कुर्सी हासिल कर लिया है। घोषणा के अनुसार चाहे अनुबंध कर्मी की बात हो, पारा शिक्षक की बात हो, बेरोजगारों की बात हो, बेरोजगारी भत्ता की बात हो, 27% पिछड़े को आरक्षण देने की बात हो, स्थानीय नीति लागू करने की बात हो उक्त के अलावे अन्य कई घोषणा किया गया पर उसे लागू करने में सक्षम नहीं रही है। यह कार्यक्रम पूरे झारखंड प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में संपन्न किया गया। उसके बाद भी अगर सरकार अपने वादे की आधार पर कार्य नहीं करेगी तो पार्टी राज्य के राजधानी में विशाल कार्यक्रम करेगा। सभा के विश्वासघात की पोल खोल कार्यक्रम किया जाएगा जन पंचायत कार्यक्रम में जिला के सभी पंचायत प्रखंड जिला एवं संबंधित जिला के केंद्रीय पदाधिकारी अल्पसंख्यक पूर्वोत्तर के प्रदेश अध्यक्ष नजरुल हसन हाशमी के अतिरिक्त केंद्रीय पदाधिकारी में जन पंचायत ने संबोधित किया जन पंचायत के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो,यशोदा देवी, कंचन राय, कंपू यादव ,दिनेश राणा, छक्कन महतो, संजय साहू, सुशील महतो, महमूद आलम, गौतम सागर, धर्मेंद्र यादव ,मेराज आलम, प्रकाश पंडित, दीपक पांडे ,संजय साहू, अजय द्विवेदी, विरेंद्र यादव, रोहित मंडल, लखन महतो, राजेश प्रजापति, धर्मपाल महतो ,विशाल वर्मा, तनवीर आलम ,अमित यादव ,पूनम देवी आदि ने संबोधित किया। जन पंचायत का संचालन जिला सचिव जीप अध्यक्ष अनूप कुमार पांडे ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page