हैल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राम रंजन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आज हम सब मानवाधिकार दिवस मना रहे है मगर क्या हमलोगों को उनकी सारी जानकारियां है।मानवाधिकार के बारे में श्री राम रंजन जी ने कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं।
–विज्ञापन–
मानवाधिकार के तहत लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों खाना, कपड़ा, मकान और शिक्षा को पूरा करने के लिए जरूरी साधन की भी गारंटी दी जाती है। कई बार सत्ता के नशे में सरकार या सरकारी अथॉरिटी लोगों का उत्पीड़न करती है। ऐसे में मानवाधिकार से उनको जीवन, आजादी, समानता और सुरक्षा की जमानत मिलती है। लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है। मानवाधिकार वे मूलभूत नैसर्गिक अधिकार हैं। जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।
भारत में मानवाधिकार को की बात की जाए तो यह साफ है कि आज भी कई सारे लोग लोगों को मानवाधिकार के बारे में पर्याप्त जानकारी ही नहीं है जबकि वे उनके खुद के अधिकार हैं। पिछड़े हुए राज्यों एवं गांवो में जहां साक्षरता का स्तर थोड़ा कम है वहां मानवाधिकारों का हनन होना आम बात है। ऐसे इलाकों में जिन लोगों के पास ताकत है वहीं इसका पालन नहीं करते और सामान्य लोगों पर दबाव बनाते हैं शहरों में जिन लोगों को मानवाधिकारों की जानकारी तो है, लेकिन वह इनसे गलत फायदा भी उठा लेते हैं हम लोगों की यह जिम्मेदारी है की शोषित समाज के लोगों को उनके मानवाधिकारों के विषय में जानकारी देकर उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए।
राम रंजन
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर
चाइल्ड सेल
हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन,गिरीडीह,झारखंड
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।