गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडे की रिपोर्ट
आम नागरिकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है राज्य सरकार:-इरफान अंसारी
डॉ इरफान अंसारी बिधायक जामताड़ा के साथ मो जैनुल अंसारी उपाध्यक्ष जिला कॉंग्रेस कमिटी गिरीडीह हसनैन आलम अध्यक्ष युवा मोर्चा गांडेय बिधान सभा साथ में मुफ़्ती मो सईद आलम अध्यक्ष जिला मोमीन कॉंफ्रेंस गिरीडीह मो अंज़र JNU मौलाना मो हबीबुलाह मो अख्तर मो हामिद पूर्ब पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि ओर डॉ सरफराज़ अहमद बिधायक से मिला छेत्र की समस्यओं को अवगत करवाया गया और विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया गया।इसके जामताड़ा विधायक ने गांडेय विधायक से मिलकर जनता की समस्या पर चर्चा की एवं सामाजिक सुरक्षा व विकास का आश्वासन दिया।