कृषि कानून के विरोध में आईसा ने बिरनी में फूंका पीएम का पुतला


कृषि कानून के विरोध में आईसा ने बिरनी में फूंका पीएम का पुतला

बिरनी/गिरिडीह

देश मे कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में शनिवार को आईसा ने बिरनी प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। कार्यक्रम से पूर्व आईसा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को काला कानून की बात कहते हुए प्रखण्ड मुख्यालय रोड में मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज किया। वहीं आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष एन साईं बाला जी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में जिस तरह से मोदी सरकार द्वारा कॉरपोरेटों को मदद किया जा रहा हैं यह निंदनीय हैं। इस बिल के खिलाफ पूरे देश मे आईसा आंदोलन कर रही हैं, किसानों के हित को लेकर जहाँ तक आंदोलन होगा आईसा करेगी। वहीं तीनो काले कानून निजीकरण, छात्रवृत्ति, महिला सुरक्षा पर आईसा के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर नारेबाजी की। मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि अगर सरकार अपना तानाशाही रैवया नही बदलती है तो आइसा जगह जगह पर किसान बाग लगाएगी,आइसा सिर्फ छात्रों की समस्या पर ही नही बल्कि तमाम न्यायपंसद मजदूर-किसान,छात्र-नौजवान के पक्ष में खड़ा रहती है। मौके पर आईसा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सोहेल अंसारी , बिरनी से राजकिशोर बैठा, रंजीत बैठा, राजेश विश्वकर्मा, चन्दन कुमार , झारखंड प्रदेश सचिव त्रिलोकीनाथ रांची जिला अध्यक्ष लोरी पलामू जिला अध्यक्ष दिव्या भगत कोडरमा जिला सचिव सलीम अंसारी दानिश तरुण पुष्पा नीरज कुमार पलामू से शशीकांत डाल्टनगंज से रंजीत सिंह धनबाद से हेमलाल, इकबाल अंसारी, सुभाष साहू, रोहित कुमार तुरी, विशेष कुमार जितेंद्र विश्वकर्मा, मिथलेश साहू, बैंकुठ वर्मा, चंदन गुप्ता, भरत रजक, राजेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट :अभिषेक कुमार

वीडियो👇👇


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page