आज गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, गांडेय के विभिन्न गांवों में पहुंचे लोगो से मिले , लोगों से फ़रियाद सुने एवं दूर करने की आश्वासन दिए। विभिन्न जनहित के मांगो एवं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव को लेकर लोगों द्वारा मांग रखी गई
गांडेय प्रखंड के क्षेत्र तरवे, गिरनिया, एवं अन्य गावों के लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुने एवं दिव्यांग बच्चे को उचित सरकारी लाभ दिलवाने सम्बन्धित कार्यवाही किए। साथ ही लोगो द्वारा डॉ साहब के सामने क्षेत्र में अन्य जनहित मांग को रखी गई। जिसपर डॉ साहब ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिए , एवं विधायक द्वारा सकारात्मक कदम उठाने सम्बन्धी कार्य जल्द करने की बात कही गई। डॉ साहब ने कहे की क्षेत्र के सभी मुख्य समस्या को लेकर में गंभीर हूं। साथ में ,मुखिया जी तेयब , उपप्रमुख, अकबर अंसारी, जैनुल अंसारी, मुखिया मो शमीम, मो नाजिर, जाकिर जी समेत काफी लोग थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।