गिरिडीह से ब्यूरो चीफ चन्दन पाण्डेय के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट
गिरिडीह:- नगर थाना पुलिस ने मारपीट मामले में शहर से दो युवा व्यवसाई को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार युवक उत्तम गुप्ता ऋषिकेश शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों का पुराना जांच कराया सदर अस्पताल में कोरोना जाँच के लिए सैंपल लिया गया। इस बाबत जांच रिपोर्ट मैं दोनों का कोरोना वायरस निकला। कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच कराए जाने की बात कही जा रही है। विडंबना यह है से संक्रमित दुकान संचालक का मिठाई दुकान एंव बैटरी की दुकान आम दिनों भी खुली हुई नजर आ रही है, और वहाँ ग्राहक खरीदारी भी कर रहे हैं । बताया जाता है कि जिस घर में प्रतिष्ठान से कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, उस दुकान व घर को पहले स्सील किया जाता है, उसके बाद वहाँ सैनिटाइज किया जाता है, लेकिन यहां ऐसा देखने को नहीं मिला। इस बाबत जब सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सन्याल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों युवकों का दो बार पूर्णा जांच कराया गया और दोनों संक्रमित पाया गया। डॉक्टर सिद्धार्थ सन्याल ने कहा कि संक्रमित युवकों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान कर जांच की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुकान सील कराने का काम प्रशासन का है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।