गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
आज गिरिडीह पुलिस प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली जिसमें कि शहाबुद्दीन अंसारी ग्राम दूल्हों थाना धनवार द्वारा गांव थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि ये धनवार से मोबाइल पार्ट पुर्जा का सप्लाई का काम करते हैं ।अन्य जगहों की तरह गावां क्षेत्र में भी सप्लाई करते हैं। दिनांक 24. 11. 2020 को मालडा ,गावां क्षेत्र में सामानों की आपूर्ति कर संध्या करीब 5:00 बजे धनबार के लिए वापस हो रहे थे ,कि रास्ते में गोंदोडीह एवं वेण्डरों के बीच जंगल पहाड़ी पर ग्रे कलर की अपाचे पर तीन अपराधकर्मी सवार होकर पीछे से आए हुए ओवरटेक कर इनका गाड़ी रुकवा लिए व 17000/-रुपया, पैन कार्ड ,विवो मोबाइल एवं मेरा मोबाइल का फोल्डर, डिस्प्ले,चार्जर व कई समान लूट लिया। आवेदन संख्या 173/2020 दिनांक 24:11. 2020 धारा 392 भा.द.वी. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ को एक एसआईटी टीम गठित कर कांड के उद्भेदन व सलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अनुसंधान के क्रम में एसआईटी द्वारा मानवीय व तकनीकी सूचना के माध्यम से केंद्र प्रयास कर कांड का उद्भेदन कर लिया गया है ।कांड में पकड़ाया अपराधियों से पूछताछ करने पर यह गोंदोडीह एवं वेण्डरों के बीच हुए लुट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं। इनकी निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल व अन्य सामानों की कर ली गई है। पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके नाम रंजीत कुमार ,जितेंद्र कुमार वर्मा ,आदित्य कुमार सिंह, राहुल कुमार, रंजीत कुमार वर्मा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र किसे की गई है। एसआईटी के सदस्य मैं संतोष कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक ,परमेश्वर लेयंगी, विनय कुमार राम, ध्रुव कुमार, दीपक कुजूर, पप्पू कुमार ,जोधन महतो,के साथ कई सशस्त्र बल का काफी सराहनीय कार्य रहा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।