पिछले 9 माह से बंद मधुपुर-गिरिडीह सवारी ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया बता दे की कोरोना काल से ट्रेन परिचालन बंद होने के कारण आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। और साथ ही बता दे कि गिरिडीह-मधुपुर रेल लाईन का इलेक्ट्रीफिकेशन हो चुका है। इसके साथ आज से ही नए साल के पहले सौगात के तौर पर लोगों को इलेक्ट्रिक ट्रेन का आनंद मिलने सुरु हो गया है।
–विज्ञापन–
जिससे गिरिडीह के लोगों को काफी रियायत मिलेगी। लॉकडाउन के बाद इस साल मार्च से ही ट्रेन के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। किसी तरह सड़क मार्ग से मधुपुर समेत अन्य स्थानों का सफर लोगों को करना पड़ रहा था। जिसका किराया ट्रेन के तुलना में काफी ज्यादा है। तत्काल में अभी ट्रेन दो फेरा लगाएगी। एक फेरा सुबह और एक फेरा शाम में लगाएगी।
पहला फेरा-पूर्वाह्न
मधुपुर से 8: 00 बजे – गिरिडीह 9:00 बजे
गिरिडीह से 9:20 बजे- मधुपुर 10:20 बजे
दूसरा फेरा-अपराह्न
मधुपुर से 4:20 बजे- गिरिडीह 5:20 बजे
गिरिडीह से 5:40 बजे- गिरिडीह 6:40 बजे
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।