गूगल ने अपना एंड्रॉयड बेस्ड असिस्टेंट फीचर अब सभी स्मार्टफोन के वायर्ड हेडसेट या ईयरफोन पर भी उपलब्ध करा दिया है। यानि अब आपको Google Assistant का यूज करने के लिए ब्लूटूथ हेडसेट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google ने सभी वायर्ड हेडफोन्स पर असिस्टेंट सपोर्ट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, जिसमें सभी तरह की वॉयस कमांड के साथ वॉयस नोटिफिकेशन की सुविधा भी शामिल है। 9To5Google की रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा सभी वायर्ड हेडफोन्स पर काम करेगी, चाहे उनका कनेक्शन यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम पोर्ट में से कोई भी हो।
बता दें कि अब, वायर्ड हेडफ़ोन को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट या 3.5 मिमी हेडफ़ोन जैक के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद, Google Assistant आपको एक नोटिफिकेशन देगा, उसे टैप करने से सेटअप प्रोसेस शुरू हो जाएगा और यूजर जब परमीशन ओके करेगा तो असिस्टेंट आपके फोन पर आने वाले तमाम नोटिफिकेशंस को पढकर सुनाने लगेगा। इसके अलावा असिस्टेंट को कुछ और परमिशन देने के बाद, यह सेटअप पूरा हो जाएगा। यानि इसके बाद आप अपने वायर्ड हेडफोन द्वारा असिस्टेंट की मदद से अपने स्मार्टफोन के तमाम फंक्शन बोलकर यूज कर पाएंगे
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।