गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
ग्रामीण विकास विभाग (पंचायत राज) अंतर्गत 14 वीं वित्त से नियुक्त कर्मियों (कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह-कम्पयूटर ऑपरेटर) द्वारा आज झण्डा मैदान में चरणबद्ध आंदोलन किया गया।
विदित हो कि सरकार के उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची पत्रांक 924के द्वारा विगत चार वर्षों से विभागीय कार्य कर रहे कर्मियों की सेवा 31 दिसंबर 2020 को समाप्त कर देने का फरमान जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में कई बार माननीय विभागीय मंत्री एवं पक्ष-विपक्ष के माननीय विधायकौ से सम्पर्क कर मांग किया गया, कि कर्मियों की सेवा पंचायती राज मे समायोजित कर सेवा स्थायी करवाया जाय लेकिन मामले को संज्ञान में नही लिया गया, और कर्मियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया। मौके पर प्रिंस सिन्हा, मुन्ना शर्मा, सोनू रजक, जनार्दन वर्मा आदि अनेक कर्मी मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।