गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह गौतम कुमार भगत के द्वारा आजजिला पूर्ति कार्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक रखी गई,जिसमें सभी पीसीओ और 3 दिनों के सदस्य मौजूद थे, उन्होंने सभी की समस्याओं को सुना और जल्द निपटारा कराने का वादा किया ,बहुत ही समस्याएं थे जैसे कि उनके पैकस से जो धान मिलों में जा रहा है वह कैसे पहुंच रहा है और उस पर कैसे काम किया जा रहा है, उस विषय में चर्चा की गई,जिससे तीनों मिलो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि उनका स्टॉक भी काफी भर गया है, जिसके कारण उन्होंने धान को चावल के रूप में एफसीआई को देने का काम जारी रखने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें परचेज ऑफिसर की नियुक्ति होती है, जो कि जल्द ही होने वाली है जिसके बाद हम एफसीआई को सुचारू रूप से धान देने का काम करेंगे।।और जो भी पैक स है उनसे हम धान विक्रय करने का काम चालू रखेंगे। मौके पर तीनों मिलों के मालिक और अन्य सदस्य मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।