रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जेपीएससी के माध्यम से होने वाले सभी प्रतियोगिता-परीक्षाएं ससमय आयोजित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. जेपीएससी एक कैलेंडर बनाकर नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित करे. मुख्यमंत्री ने सेवा देने की गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में जितने भी जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित हैं उन सभी आवेदनों का प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन किया जाए. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग सभी जिलों के उपायुक्तों को अपनी ओर से एक निर्देश जारी करे. जल्द से जल्द इन सभी प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निपटारा हो इस पर मुख्यमंत्री ने बल दिया. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग एवं मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहीं.
–विज्ञापन–
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों में रिक्तियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सेवा के जितने भी पद रिक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द भरने की कवायद शुरू करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में कर्मियों की कमी रहने के कारण कार्य बाधित होता है. जितने भी आयोग है जहां-जहां रिक्तियां हैं उसकी समीक्षा कर डाटा बनाएं. विभागवार समीक्षा करते हुए कार्य हित में जो भी मैनपावर नियुक्त करने की आवश्यकता है उसे पूरा करें. नए साल में नियुक्तियों से संबंधित विज्ञापन जारी हो इस पर फोकस रखें.
-विज्ञापन-
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक/ लिपिकीय सेवा में संशोधन करने का निर्देश :
बैठक में सचिव अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आशुलिपिक के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 454 है परंतु कुल कार्यरत मात्र 02 है अतएव कुल 452 आशुलिपिक पदों पर नियुक्ति होनी है. सचिव ने बताया कि निम्न वर्गीय लिपिक का कुल स्वीकृत पद 524 है इन पदों के विरुद्ध 99 कार्यरत हैं और 425 रिक्तियां है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आशुलिपिक एवं लिपिकीय सेवा नियमावली में संशोधित करते हुए जल्द इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए. बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग अंतर्गत प्रक्रियाधीन परीक्षाओं की अद्यतन विवरणी प्रस्तुत की गई.
राज्य के विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पद निबंधक, उपनिबंधक एवं परीक्षा नियंत्रक के पदों की समीक्षा के संबंध में सचिव द्वारा बताया गया कि नीलांबर एवं पीतांबर विश्वविद्यालय में निबंधक के 01 पद एवं उप निबंधक के 01 रिक्त पद पर एवं झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में निबंधक के 01 रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जा चुकी है. सचिव ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा निर्गत आरक्षण रोस्टर के संबंध में नवीन मार्गदर्शिका के आलोक में अग्रसर कार्रवाई की जा रही है. बीआईटी सिंदरी में शैक्षणिक पद के नियुक्तियों के संबंध में बताया गया कि सह-अध्यापक के 47 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जा चुकी है. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शैक्षणिक पद पर प्रधानाचार्य के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी पदों पर जब से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए.
-विज्ञापन-
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अंतर्गत प्रक्रियाधीन परीक्षाओं की अद्यतन विवरणी रखी गई :
बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अंतर्गत प्रक्रियाधीन परीक्षाओं की अद्यतन जानकारी देते हुए सचिव ने अवगत कराया कि विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षाओं की कुल अधियाचना के विरूद्ध 9215 पदों के लिए अनुशंसा भेजी जा चुकी है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि रिक्त पदों के लिए जो भी प्रतियोगिता परीक्षाएं ली जानी है इन परीक्षाओं को ससमय किया जाए.
समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा :
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा, झारखंड प्रशासनिक सेवा, झारखंड सचिवालय सेवा, झारखंड न्यायिक सेवा तथा झारखण्ड वरीय न्यायिक सेवा, झारखंड राज्य सूचना आयोग, झारखंड लोक सेवा आयोग, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, CPGRAMS- प्रधानमंत्री जन-संवाद एवं प्रशासनिक सुधार की अद्यतन स्थिति एवं रिक्ति एवं नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति प्रक्रिया सहित कई मुद्दों पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।