झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में हुआ सम्पन्न…

Giridih views
12 Min Read

 गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडेय की रिपोर्ट


● झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में हुआ सम्पन्न…


● श्री हेमंत सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा ऑनलाइन के माध्यम गिरिडीह शहरी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया, तथा सभी जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई…

● राज्य स्तर पर पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड, शिबू सोरेन ने गिरिडीह जिला के श्रीमती जस्वा देवी को पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया…

● उक्त कार्यक्रम में 343 योजनाओं ( लागत 52 करोड़) का शिलान्यास तथा 54 योजनाओं (लागत 91 करोड़) का उद्घाटन किया गया, जिसमें जिले के करीब 2 लाख लाभुकों को लाभान्वित किया गया है:- उपायुक्त…


● कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ…

● माननीय विधायक, गिरिडीह/गांडेय, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ने मंच से कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया…

● उपायुक्त व माननीय विधायक गिरिडीह द्वारा समाहरणालय स्थित JSLPS अंतर्गत पलाश मार्ट का उद्घाटन किया गया…


गिरिडीह:- झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ को लेकर गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन माननीय विधायक, गिरिडीह, माननीय विधायक,गांडेय, उपायुक्त, गिरिडीह व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उक्त निर्धारित कार्यक्रम में कई योजनाओ का उद्घाटन/शिलान्यास तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य स्तर से श्री हेमंत सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड ने गिरिडीह शहरी विकास जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया तथा जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही  पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा 26.75 करोड़ रुपए की लागत से दो योजनाएं का उद्घाटन किया गया। जिसके तहत 31,464 व्यक्ति लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के 01 करोड़ 56 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण कार्य मामले (REO) के 19.17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस दौरान गिरिडीह जिले अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत चिरकी नदी के राजोडिह घाट पर तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, देवरी प्रखंड के पंचायत गुनियाथर के चिरुदिह एवं बाघमारी के बीच बडनैर नदी पर तीन करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्घाटन, गांवा एवं धनवार प्रखंड के नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। जिसमें प्रत्येक की लागत तीन करोड़ 28 लाख रुपए की है। तथा 3 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित कपिलो ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के 31.28 करोड़ रुपए की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन किया गया जिसके तहत कुल लाभुकों की संख्या 30,829 है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 15.98 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। तथा नगर निगम के 14.91 करोड़ रुपए की लागत से बने 12 योजनाओं का उद्घाटन, जिला परिषद के 4.41 करोड़ की लागत से बने 14 योजनाओं का उद्घाटन, विद्युत विभाग के 13.5 करोड़ की लागत से बने 04 योजनाओं का उद्घाटन, भवन प्रमंडल के 10.89 करोड़ की लागत से 08 योजनाओं का उद्घाटन तथा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा घरेलू हिंसा, यौन शौषण आदि से पीड़ित महिलाओं के सहायता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा प्रदत्त सखी वन स्टाफ सेंटर गिरिडीह का उद्घाटन जिसकी कुल लागत 44.44 करोड़ रुपए है। 

जिला स्तर पर किया गया इन योजनाओ का शिलान्यास…

गांवा प्रखंड अंतर्गत 9.87 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आर.ई.ओ रोड माला नीमा डीह से महादेव मंदिर के सामने सकरी नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन के तहत गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत 2.1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो Multipurpose Community Hall, 03 Sports Facility Centre एवं 05 कोल्ड स्टोर हाउस के निर्माण का शिलान्यास, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 26.93 करोड़ की लागत से बनने वाले 185 योजनाओं का शिलान्यास, NREP के 8.09 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 53 योजनाओं का शिलान्यास, जिला परिषद के 16.71 करोड़ की लागत से बनने वाले 105 योजनाओं का शिलान्यास, पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बिसनपुर पंचायत के ग्राम धावा टाड़ में महदु डीह से धावा टाड़ तक 1.27 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास, गिरिडीह प्रखंड के ग्राम चैता डीह में मातृत्व एवं शिशु अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार एवं चैता डीह जाने वाले सड़क में गार्डवाल , पुलिया, नली एवं मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ की लागत से योजनाओं की शिलान्यास किया गया। साथ ही 37.74 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 337 योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया। 

जिला स्तर पर परिसंपत्तियों का वितरण…

उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक गिरिडीह, माननीय विधायक, गांडेय एवं उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 19145 लाभुकों के बीच 248.88 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 19145 आवासों का वितरण किया गया। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 374 लाभुकों के बीच 8.41 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 374 आवासों का वितरण, कृषि विभाग द्वारा 152 लाभुकों के मध्य 55.77 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 66 लाभुकों के बीच 61 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण, जिला उद्योग केंद्र द्वारा 05 लाभुकों के बीच 33 लाख रुपए की परिसंपत्ति वितरण, JSLPS द्वारा RF/CIF/SVEP अंतर्गत लाभुकों के बीच 20 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। बैंक लिंकेज अंतर्गत लाभुकों के बीच 26 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही जोहार परियोजना अंतर्गत लाभुकों के बीच 1.76 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त फूलों झानो आशीर्वाद योजना अन्तर्गत 02 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा 200 राशन कार्ड का वितरण, जिला कल्याण कार्यालय द्वारा 66 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टा एवं 122 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा का वितरण किया गया। 

झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभागवार परिसंपत्ति का वितरण निम्न लाभुकों के बीच किया गया। जिला कृषि विभाग से श्री अरूण साह, मानजोरी, बेंगाबाद को रोटावेटर, श्री श्याम सुंदर सिंह, मानजोरी, बेंगाबाद को रोटावेटर, श्री संजीव कुमार, खर टी, बिरनी को मल्टी क्राप थ्रेसर, मसोमात सुनीता देवी, घिरोसिंगा को मिनी राइस मिल तथा श्री अशोक कुमार, तेलखारा, डुमरी को मिनी राइस मिल का वितरण किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा कुल 04 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश हेतु लाभुक PMAY ID का वितरण किया गया। जिसके तहत पार्वती देवी, सोनबाद, बेंगाबाद, हेमिया देवी, महुवार, बेंगाबाद, अकल पंडित, मतरुखा, गिरिडीह तथा बैजनाथ, मतरुखा, गिरिडीह है। इसके अतिरिक्त जिला समाज कल्याण से काजल कुमारी, कक्षा 6 ( नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह) मोहलीचुआ, कोल्डिहा, गिरिडीह को Braille Device, सलमा बेगम, माही गोदाम गिरिडीह को ट्राई साइकिल तथा श्री शंकर साव, ग्राम – कल्याण डीह, को ट्राई साइकिल दिया गया। तथा नगर निगम से साकेत कुमार, शिव मंदिर हंडा डीह को न्यूज पेपर वेंडर, बंटी कुमार, हंडा डीह को न्यूज पेपर वेंडर तथा सूरज दास, सिहाे डीह को डेकोरेशन आइटम दिया गया। जिला उद्योग केंद्र से श्री प्रेमचंद्र मंडल को शाकाहारी होटल के लिए 9.5 लाख बैंक द्वारा ऋण दिया गया। श्रीमती बेबी देवी को पेपर कप प्लेट निर्माण को 5.7 लाख तथा मो साजिद जूता, चप्पल निर्माण को 4.75 लाख की राशि दिया गया। जिला आपूर्ति से देवनी देवी, खिलौना देवी, तमन्ना प्रवीण, मंजू देवी को ग्रीन राशन कार्ड दिया गया। इसके अतिरिक्त JSLPS से वर्षा देवी, रूबी कुमारी, उर्मिला देवी, हरजाना प्रवीण को बैंक लिंकेज तथा स्वेता हांसदा, संगीता किस्कू को फूलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिला कल्याण विभाग से श्रीमती सोना देवी मुनि को 2.52 एकड़ रकवा, श्री बैजू मांझी को 0.26 एकड़ रकवा, श्री चरका मांझी एवं सुफल मांझी को 1.40 एकड़ रकवा, श्री ढेना मांझी को 0.34 एकड़ रकवा तथा श्री श्याम लाल टुडु एवं सोनलाल टुडु को 0.93 एकड़ रकवा दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 20 स्टॉल लगाए गए..

गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम विभिन्न योजनाओं के कुल 20 स्टॉल लगाए गए थे। माननीय विधायक, गिरिडीह/गांडेय एवं उपायुक्त द्वारा सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्धारित कार्यक्रम में जिला कृषि विभाग, बैंक, जिला आपूर्ति, जिला सहकारिता, जिला पशुपालन, चिकित्सा, कोविड-19 जागरूकता, पीएम आवास योजना, जिला मत्स्य, जिला गव्य विकास, कृषि विभाग द्वारा नर्सरी एवं सब्जियों का प्रदर्शनी, थ्रेसर, रोटावेटर, हार्वेस्टर व अन्य योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। 

उपायुक्त व माननीय विधायक, गिरिडीह द्वारा समाहरणालय स्थित JSLPS अंतर्गत पलाश मार्ट का उद्घाटन किया गया…

इसके अतिरिक्त उपायुक्त व माननीय विधायक गिरिडीह ने समाहरणालय स्थित JSLPS अंतर्गत पलाश मार्ट का उद्घाटन किया गया। तथा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु JSLPS द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में आयोजित विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय विधायक, गिरिडीह, माननीय विधायक, गांडेय, उपायुक्त के अलावा महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page