धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


 गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चंदन पांडे की रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सभी ने मिलकर खाए केक।

गिरिडीह : बड़ा दिन के अवसर पर मसीही समुदाय के लोगों ने सीएनआई  चर्च पचम्बा में मिलकर ईश  आराधना किए। चर्च का संचालन रेव्ह थॉमस हंसदा द्वारा किया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाइबल में लिखा है कि जो कोई मसीही यीशु पर विश्वास करेगा वह कभी नाश ना होगा परंतु अनंत जीवन पाएगा। यीशु मसीह का जन्म गौशाला के चरणी में हुआ था। संसार के पापियों को बचाने के लिए, उन्होंने उद्धार का मार्ग खोला। हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया और सबसे बड़ी बात जो उन्होंने सिखाए वह है अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करना और पापियों को क्षमा करना।

इस मौके पर दूर-दूर से लोग शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों से जब हमने इस विषय में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह इलाहाबाद, रांची, रामगढ़, बोकारो धनबाद और टाटा से वह लोग आए हैं।

चर्च आराधना के उपरांत लोगों ने क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए।

चर्च आराधना के उपरांत दूर दराज से आए युवक युवतियों और महिलाओं में  सेल्फी का आनंद लेते देखा गया।

उक्त अवसर पर क्रिस्टो प्रकाश मरांडी, विलियम जैकब, अनुज केशप, संचिता मरांडी, ज्योत्सना मरांडी, मनोज लाल, अजय रुबेन, प्रतुल चौधरी, कानन किस्कू, जॉनी हंसदा, सलीम हंसदा, प्रदीप केशप, वचन प्रीत, एलेक्स रॉयल, सतीश केशप, जॉनाथन पिटर समेत सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page