गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट
आज नरेंद्र सिन्हा का श्रद्धांजलि समारोह और बरमसिया चौक का नाम नरेंद्र सिन्हा के नाम पर हुआ।अतिथि आगमन के पश्चात परिचय सह स्वागत समारोह बुके देकर किया गया।तत्पश्चात श्रधांजलि समारोह स्व.नरेंद्र सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया गया।उसके बाद सवेरा चौक का नामांकन एवं अनावरण सह पार्क का नामकरण का कार्यक्रम
–विज्ञापन–
सम्पन्न हुआ।नरेन्द्र सिन्हा फाउंडेशन का अनावरण कार्यक्रम में उनसे क्या आम क्या खास उनके चाहने वालों का भीड़ उपस्थित था।फाउंडेशन के बारे में जानकारी उनके छोटे भाई विकास सिन्हा ने दिया।झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक अनूप सिंह (कुमार जयमंगल ),गिरिडीह नगर निगम के उप महापौर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, जितेंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद,चुनुकान्त की गरिमामय उपस्थिति में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन संबंधित कार्यक्रम रखा गया,जिसके तहत सामाजिक कार्य उनके भाई अजय कुमार सिन्हा के द्वारा संचालन किया गया। मौके पर संजय सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष ,झामुमो के गौरव, एनपी सिंह उर्फ बबलू, नवीन चौरसिया, सुमित कुमार, गुड़िया देवी, बृजेंद्र सिंह,नवीन सिन्हा ,विकास सिन्हा आदि उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।