गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
गिरिडीह विधानसभा के जमुआ प्रखंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव कराने की मांग सहित पांच सूत्री माँग को लेकर आयोजित राज्यब्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जमुआ में 5 सूत्री मांगों को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ के द्वारा राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपाओर भारतीय जनता पार्टी जिला गिरिडीह के कार्यकर्ता मांग करते हैं कि पंचायत चुनाव की घोषणा अभिलंब की जाए,बालू घाटों की नीलामी सुनिश्चित हो तथा नीलामी प्रक्रिया पूरी होने तक स्थानीय लोगों को बालू उठाव के लिए छूट हो,धान की खरीदारी सरकारी स्तर पर अभिलंब शुरू हो।थाना प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए, आम जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जमुआ में चारो मंडल अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री दिनेश यादव जी, स्थानीय विधायक श्री केदार हाज़रा जी , दीपक यादव जी के साथ सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।