गिरिडीह से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, के तहत करहरबारी आवास परियोजना, के द्वारा आज नगर भवन में एक आवास मेला का आयोजन किया गया,इस योजना के अंतर्गत, लगभग 313 वर्ग फीट का घर ,बिजली, पानी, आधारभूत संरचना की संपूर्ण व्यवस्था, बैंकों से आसान किस्तों में लोन, रजिस्ट्री शुल्क एवं स्टांप ड्यूटी मात्र ₹1 में, दो पहिया चार पहिया पार्किंग की व्यवस्था ,सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, विट्रीफाइड टाइल्स युक्त फशृ, डिस्टेंपर युक्त रंग रोगन, स्टैंडर्ड स्टील सिंक, एलईडी बल्ब का प्रावधान, बाथरूम फिटिंग, कमरों में पंखे का प्रावधान, दीवारों पर प्लास्टर ऑफ पेरिस, अल्मुनियम की खिड़की ,24 घंटे पानी आदि की व्यवस्था, इस आवास परियोजना के अंतर्गत आते थे, एवं इस योजना के अंतर्गत बैंक लोन से लेकर गोल्ड लोन तक की सुविधा उपलब्ध थी।
मौके पर माननीय विधायक श्री सूदिव्य कुमार सोनू जी, गांडेय विधायक सरफराज अहमद जी, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति जी, उप मेयर प्रकाश सेठ, बैंक के अनेक कर्मी मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।