पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्व.बिनोद राम के द्वादश कार्यक्रम में जिला काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश वर्मा के नेतृत्व में जिले भर के काँग्रेस पदाधिकारी,कार्यकर्ता पहुँचे व श्रधांजलि अर्पित किए।उनके साथ जमुआ विधानसभा प्रभारी सुमित केडिया,उपाध्यक्ष आलमगीर अलम भी थे उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि बिनोद राम जी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।उनके अंदर संगठन को मजबूत करने की अलग क्षमता थी। श्री वर्मा ने परिजनों को सान्तवना दी।
मौके पर जिला महामंत्री मो.निजाम जी,जमुआ प्रखंड अध्यक्ष मो.मशहर इमाम जी,जमुआ प्रखंड महामंत्री मनीष वर्मा जी,राजधनवार प्रखण्ड अध्यक्ष सुदामा राम जी,सक्रिय कार्यकर्ता विवेकानन्द कुशवाहा जी,जमुआ प्रखण्ड कमिटी के सदस्यगण सहित समस्त कार्यकर्तागण मौजूद थे।
रिपोर्ट:राहुल कुमार