बढ़ते ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में जरूरतमंदों तथा असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया


बढ़ते ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में (बेंगाबाद, देवरी व अन्य) में गरीबों/वंचितों/जरूरतमंदों तथा असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के बीच कम्बल वितरण किया जा रहा है ताकि बढ़ते ठंड से इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें …

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार बढ़ते ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिले के गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। ताकि सभी वंचितों एवं जरूरतमंदों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। इस आलोक में आज बेंगाबाद एवं देवरी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अगुवाई में प्रखंड प्रशासन की टीम ने बड़ी संख्या में गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों रिक्शा चालक, मोटिया मजदूर, दिव्यांग तथा वृद्ध-बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया। ताकि बढ़ते ठंड से राहत मिले और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में भयंकर शीत लहरी को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। 

विदित हो कि पूरे जिले एवं सभी प्रखंड तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कम्बल वितरण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि भयंकर शीत लहरी को देखते हुए पदाधिकारी रात्रि भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे शीत में नहीं रहें। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रखंड में कोई व्यक्ति चाहे वह बेघर हो या कोई अन्य व्यक्ति हो, वह खुले में या सड़कों पर ना सोए। सभी अधिकारी रात्रि के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे कि कोई भी व्यक्ति खुले में तो नही सो रहा है, निरीक्षण करने वाले अधिकारी के पास उचित मात्रा में कम्बल होने चाहिए ताकि ठंड में असहाय, गरीब लोगों की मदद की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page