गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट
गिरिडीह – गिरिडीह मुफ्फसिल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवमनोनित मंडल अध्यक्ष की घोषणाओं को रद्द करने की मांग किया।मुफस्सिल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रदेश के निर्देशानुसार हम लोगों ने आपसी सहमति से चुनाव प्रभारी को एक नाम पर सहमति बनाकर मंडल अध्यक्ष के लिए श्री भागीरथ मंडल का नाम मंडल अध्यक्ष के लिए भेजा था। और इसकी एक कॉपी चुनाव प्रभारी दीपक प्रकाश को भी दिया गया।भाजपा जिला अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया गया है कहा कि जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने फेरबदल कर इस मंडल में वैसे लोगों के नाम की घोषणा कर दिया है जो उम्मीदवारी में भी उनका नाम कहीं से नहीं था ।भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण पांडे ने बताया कि अगर इस पर सुधार नहीं किया जाता है तो मुफस्सिल क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे । मौके पर नारायण पांडे भागीरथ मंडल, मीरा तिवारी चुन्नू कांत , कृष्ण मुरारी तिवारी, बैजनाथ प्रसाद वर्मा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और मैंने जो भी किया है चुनाव प्रभारी व प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मैंने मंडल अध्यक्ष का घोषणा किया ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।