गिरिडीह:- गांडेय प्रखंड के दासडीह मुख्य मार्ग के पास सड़क दुर्घटना में सदर अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेन्द्र गिरी, उसकी पत्नी आशा देवी और 13 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह परिवार गांडेय, राधेडीह में परशुराम गिरी के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात
–विज्ञापन–
तीनों एक ही बाइक से सवार होकर वापस घर लोटे रहे थे इसी क्रम में दासडीह के समीप जमुई से आसनसोल जा रहे एक तेज स्कार्पियो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना लगभग रात्रि 11:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं सथानीय गावँ वाले ने मौके पर एम्बुलेंस एंव पुलिस को सूचित कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजवा दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।