भ्रष्ट गिरिडीह सीओ के खिलाफ आये दिन आम नागरिक करते हैं हंगामा:-अधिवक्ता संतोष तिवारी


मौजा रजपुरा थाना नंबर 78 खाता नंबर 1 cm-179,,176, 112,114, वगैरह कुल रकबा 15.88 एकड़ जमीन परशुराम तिवारी पिता किजो तिवारी के नाम से जमाबंदी कायम है। जो पृष्ठ संख्या पंजी 2 का 72 वर्तमान भाग संख्या आठ में दर्ज है, और लगान रसीद वर्ष 2020-21 तक अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत है ,तथा उपरोक्त जमाबंदी को निरस्त करने के लिए राज किशोर गुप्ता पिता स्वर्गीय कैलाश राम शालीन पचंबा तथा कुल अन्य भू माफियाओं के सहयोग से अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसका ज्ञापन संख्या 1179 / 20 जिस पर अंचल कार्यालय ने मामले सुनवाई हेतु लंबित कर और हल्का कर्मचारी गौतम कुमार अंचल अमीन अजय यादव का स्थल जांच का प्रतिवेदन मांगा गया था। उसमें हल्का कर्मचारी एवं सरकारी अमीन द्वारा मूल रैयत से बिना संपर्क किए बिना दस्तावेज का जांच किए विपक्षी के से मिलकर अपना गलत रिपोर्ट टेबल वर्क कर के स्थानीय निवासियों राजेश वर्मा से संबंध स्थापित मोटा राशि लेकर गलत प्रतिवेदन अंचल में जमा किया। जिसमें अंचल अधिकारी का निर्देश एवं मिलीभगत से आदेश पारित किया गया इसी बात को लेकर आज दिनांक 22.12. 2020 को मिल रहे तो द्वारा अंचल अधिकारी के पास संपर्क हेतु गया, जिसपर अंचल अधिकारी ने तो को अपने कार्यालय गाली देते हुए, धक्का मारकर कार्यालय से बाहर किया और धमकी देते हुए कहा यहां से भाग जाओ नहीं तो सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मुकदमा में फंसा देंगे और जेल भेज देंगे ।मौके पर नीरज तिवारी, संतोष कुमार ,सुबोध तिवारी ,अखिलेश तिवारी, अशोक तिवारी, अनिल तिवारी, दीपक तिवारी, प्रदीप तिवारी ,आनंद झा, प्रकाश, उदय तिवारी आदि उपस्थित थे

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page