मनरेगा अधिनियम2005 अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण


 

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट

आज जिला परिषद सभागार में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना 2005 के तहत मनरेगा की जनसुनवाई जिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद के उपाध्यक्ष जिला  जूरी सदस्य कामेश्वर पासवान ने किया जूरी मेंबर में श्रम अधीक्षक रवि कुमार एनजीओ से प्रमिला मेहरा विश्व बंधु जी राज्य से सदस्य व सोशल ऑडिट के टीम बैजनाथ भेजू एवं सामाजिक अंकेशन के पदाधिकारी मौजूद थे इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा और डीआरडीए डायरेक्टर  आलोक कुमार भी मौजूद थे

रोजगार गारंटी योजना के तहत जिस प्रकार नियम संगत काम होना चाहिए यह कार्य प्रखंड प्रशासन ने नहीं करा पाया है उसी का सामाजिक अंकेक्षण जिला स्तर पर होता है जिसका सुनवाई आज हुआ और इस जनसुनवाई में डूंगरी वीडियो वहां के बीपीओ को जिला जूरी अध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कड़ी फटकार लगाते हुए एटीआर रिपोर्ट के साथ 14 तारीख को उपस्थित होने को निर्देश दिया ठीक उसी प्रकार देवरी प्रखंड के वीडियो एवं बीपीओ को एटीआर नहीं ला पाने के कारण उन्हें भी कड़ी फटकार लगाते हुए बैरंग लौटा दिया जमुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने अपना एरिया रिपोर्ट प्रस्तुत किया और बारी-बारी से सभी 42 पंचायतों का जनसुनवाई में बारीकी से देखा गया जिसमें कई ऐसे मामले आए कार्य पूर्ण है परंतु वहां वोट नहीं कार्य पूर्ण है परंतु मेजरमेंट बुक कंप्लीट नहीं है इस परिस्थिति में रोजगार सेवक कनीय अभियंता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी इन सभी के लोगों पर ₹500 हजार रुपे ₹100 ₹50 करके काफी मात्रा में फाइन किया गया और साथ ही साथ फाइन देने वाले को रियायत भी देते हुए उसका नाजिर रसीद काटने का निर्देश जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने दिया मनरेगा एक्ट के तहत सभी लोगों ने अपने फाइन के अनुसार निरसित कटवाया और अब बाद प्रखंड का कार्यक्रम जनसुनवाई शुरू हुआ और उसमें शुरू होने के बाद कई लोगों का मामला विवादित था जिसके चलते फाइन करके उसको निष्पादित किया गया आगामी 14 तारीख को भी बाकी शेष बचे प्रखंडों का जनसुनवाई होगा उसमें जो भी मनरेगा एक्ट के तहत दोषी पाए जाएंगे उस पर निश्चित है कि कार्यवाही किया जाएगा आज बाद जमुआ गिरिडीह का जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।मौके पर बसंत कुमार ,परियोजना पदाधिकारी ,मेदनी कांत मिश्रा लेखापाल ब्लॉक के मनरेगा बीपीओ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page