गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट
गिरिडीह: लंबे अतंराल के बाद भाजपा गिरिडीह जिला कमिटी का विस्तार तो हुआ, लेकिन विवाद भी बढ़ गया. अब विवाद की आंच सिर्फ जिलाध्यक्ष तक सीमित नहीं रहकर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी तक पहुंच गयी है. इस बार पार्टी का महिला मोर्चा बगावत पर उतर आया है. मोर्चा की महिलाएं हाथों में झाड़ू लेकर जिला प्रमुख समेत कमिटी के पदाधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरने पर उतारू हो गयी हैं.
–विज्ञापन–
दरअसल, सोमवार को सर्किट हाउस में महिला मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजू सोनी ने की. बैठक में अंजू सोनी से लेकर जिला मंत्री प्रेमा तिवारी तक ने जिलाध्यक्ष पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी की दलाली करने का आरोप लगाया. महिला मोर्चा की ये पदाधिकारी जिला कमिटी की जारी लिस्ट में अपना नाम नहीं देख भड़क उठीं. कहा कि पार्टी की नेत्री रागिनी लहरी, कविता राज ने पैरवी के बलबूते कमिटी में जगह पायी है. उन्होंन कहा कि जिलाध्यक्ष अब पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के पिछलग्गू बनकर पार्टी संचालन करने लगे हैं, जिसे महिला मोर्चा हरगिज बर्रादश्त नहीं कर सकता.
प्रदेश नेतृत्व ने गलत हाथ में सौंपी जिला प्रमुख की कमान
महिला मोर्चा की समर्पित वर्करों की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एक गलत हाथ में जिला प्रमुख की कमान सौंपी है. ऐसे में महिला मोर्चा बुधवार को शहर में झाडू लेकर जिला प्रमुख समेत अन्य पदाधिकारियों का विरोध करेगा. बैठक में जिला मंत्री नीतू शोला, सरिता शर्मा, रोमा मंडल, रीना मंडल, ममता वर्मा, रीना शर्मा, वीणा देवी, कांति देवी समेत कई महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।