माननीय विधायक, गिरिडीह व उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर स्थित पलाश मार्ट का किया उद्घाटन…


 गिरिडीह से अभिषेक कुमार के साथ चुलबुल पांडेय की रिपोर्ट

माननीय विधायक, गिरिडीह व उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर स्थित पलाश मार्ट का किया उद्घाटन…

● पलाश उत्पाद केंद्र लगाने का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करने के लिए जिला स्तर पर एक मंच प्रदान करना ताकि उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रचार भी किया जा सके:- उपायुक्त…

● पलाश मार्ट को ई कॉमर्स यथा फ्लिपकार्ट, अमेज़न व अन्य से भी जोड़ा जा रहा है ताकि महिलाओं को उचित बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाय:- उपायुक्त…



आज दिनांक 29.12.20 को माननीय विधायक गिरिडीह व उपायुक्त ने समाहरणालय स्थित JSLPS के तहत पलाश मार्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पलाश मार्ट में महिला स्वयं सहायता समूहों और जेएसपीएलपीएस द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री होगी। इससे महिलाओं के प्रयास से जेएसएलपीएस के उत्पादों को बाजार मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आय में वृद्धि होने से ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार आएगा। उपायुक्त ने कहा कि अभी महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों को बेचने के लिए उन्हें मेला, साप्ताहिक हाट आदि का सहारा लेना पड़ता है। जिला प्रशासन पलाश मार्ट के माध्यम से महिलाओं के उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की ब्राडिंग पलाश के नाम से की गई है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पलाश उत्पाद केंद्र लगाने का उद्देश्य यह है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करने के लिए जिला स्तर पर एक मंच प्रदान करना ताकि उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रचार भी किया जा सके। पलाश ब्रांड के माध्यम से सखी मंडल से जुड़े ग्रामीण परिवारों को आजीविका के विभिन्न स्रोतों से जोड़ सकें। इसके लिए व्यापक रूप से ग्रामीण महिलाओं की उद्यमिता का विस्तारीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। JSLPS के द्वारा गठित सखी मंडल के दीदियों के द्वारा अनेकों प्रकार की उद्यमिता का कार्य करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। तथा इनके प्रयासों को अधिकतम लाभप्रद करने हेतु JSLPS के द्वारा इनके उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के निमित्त पलाश उत्पादन बिक्री केंद्र लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इस पलाश उत्पाद बिक्री  केंद्र में सखी मंडल के ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित पलाश ब्रांड साबुन, बांस से बने उत्पाद, खजूर, गुड, सरसो तेल, स्कूल यूनिफॉर्म, उत्तम क्वॉलिटी के मोमबत्तियां, महिलाओं के वस्त्र, पेपर प्लेट, मास्क, सिल्क साड़ी, अरहर दाल, हल्दी, मशरूम आदि उत्पादों का प्रदर्शन लगाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में ग्रामीण महिलाओं को अधिक प्रोत्साहित करने के लिए JSLPS के डीपीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। 

उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में JSLPS के डीपीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page