गिरिडीह:- आज अरगाघाट स्थित CH compound में ब्राहमण संघ एवं ब्राह्मण नवयुवक संघ के विशेष बैठक आहूत की गयी । बैठक का मुख्य विषय दिनांक 5 दिसबंर को मुस्कान कुमारी की निर्मम हत्या की प्रशासनिक कार्रवाई में निष्क्रियता के संबंध में था । बैठक में पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे । परिवार के सदस्यों से बातचीत एवं FIR में दिये गए आवेदन में एक मोबाइल no का जिक्र है, उस no से मुस्कान के no पर फोन आता है और वह घर से निकल गयी, उसके बाद उसका हत्या कर , लाश को एक पेड़ से लटकाकर आत्म हत्या का शक्ल देने का प्रयास किया है । बच्ची का शव जिस प्रकार पेड़ से लटका हुआ था उससे साफ जाहिर होता है कि पहले उसकी हत्या हुई है, फिर आत्म हत्या का शक्ल दिया गया है । इस संदर्भ में ब्राह्मण संघ ने यह निर्णय लिया है कि कल 8/12/2020 को11 बजे संघ का एक शिष्ट मंडल आरक्षी अधीक्षक महोदय एवं उपायुक्त महोदय से मिलकर इस हत्या में संलिप्त दोषियों को गिरफ्तार त्वरित कार्रवाई करने का ज्ञापन देंगे । इसके बाद भी प्रशासन इस मामले में सक्रियता नही दिखाती है, तो ब्राह्मण संघ अनवरत आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी ।
Report:-Vikash Pandey
–विज्ञापन–
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।