मेघा छात्रवृति भरने की आखिरी तारीख अब 31 दिसंबर


 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार ने नेशनल स्कॉलरशिप भरने की समय सीमा बढ़ा दी है, झारखंड राज्य के 1552 विद्यार्थी जो मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए थे तथा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के टॉपर्स जिन्होंने अपने एकेडमिक परीक्षा में टॉप बने थे वो अब 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.इसके साथ ही अल्पसंख्यक विद्यार्थी भी नेशनल स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति के पात्र हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि मेघा छात्रवृति परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी, जिसमें 1552 विद्यार्थी सफल हुए थे, परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

मेघा छात्रवृति में सफल विद्यार्थियों की लिस्ट झारखंड अकादमी काउंसिल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

मेघा छात्रवृति के लिए कैसे आवेदन करें 

नेशनल स्कॉलरशिप के अधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जायें .

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, Scholarship Scheme “PostMatric/Top Class/MCM” को चुने और अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, खाता नंबर भरें और सबमिट करें.

आपको अब दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और  पासवर्ड भेजा जायेगा, उससे लॉग इन कर लें.

OTP द्वारा सत्यापन करने के बाद नया पासवर्ड बना लें.

अब आपको आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा उससे भरें.

दिए गए दस्वेजों को स्कैन कर अपलोड करें.

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको सफलता पूर्ण के मेसेज आएगा, फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट का लें


2 thoughts on “मेघा छात्रवृति भरने की आखिरी तारीख अब 31 दिसंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page